स्मार्ट सिटी धर्मशाला में बारिश…नालियां ब्लॉक

दो दिन से हो रही बारिश ने खोली नगर निगम के विकास कार्यों की पोल, स्मार्ट रोड के लिए की खुदाई की अभी तक नहीं हुई मरम्मत

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला
पर्यटक नगरी व स्मार्ट सिटी धर्मशाला मेंं मार्च माह की बारिशों ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के विकास कार्य की पोल खोल दी है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिसों से नालियां कचरे के कारण ब्लॉक होने की कगार पर आ चुकी है। स्मार्ट सिटी की ओर से स्मार्ट रोड बनाने के लिए लंबे समय से सडक़ों की खुदाई की गई है, जिसके बाद अभी तक खुदाई की गई सड़ाकों की मरम्मत सही से नहीं करवाई गई। जिससे आम जनता सहित वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के के बाद लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, नालियां खुली होने से सडक़ों का कूड़ा-कचरा नालियों में भरने से नालियां ब्लॉक हो गई हैं और नालियों का सारा पानी सडक़ों पर बह रहा है, जो तेज बारिश होने पर एक बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं, वहीं कचहरी के हरिशचंद्र मार्ग पर सडक़ के बीच में लगी लोहें की नाली लंबे समय से ब्लॉक है, जिससे नाली का सारा कचरा सडक़ फैला हुआ है और सडक़ के दूसरी तरफ की नाली में बिजली विभाग की ओर से नाली बिजली विभाग की ओर से बिजली की तारों को डालने के लिए खुदाई की थी, लेकिन उसे अभी तक खुला ही छोड़ दिया गया है, जिससे पाइप नाली में बिखरने से नाली ब्लॉक हो गई है, कचरा नाली में फंस गया है।

इसके साथ ही पाइपलाइन बिछाने का कार्यों में ठेकेदार की ओर से तैनात कर्मी अपनी मनमानी कर रहे हैं। कहीं सडक़ खोद कर पक्की कर दी गई है, तो कहीं-कहीं गड्ढे में मिट्टी भरकर छोड़ दी गई हैं और कहीं तो नालियों को ही खुला छोड़ दिया गया है, वहीं बनाई गई सडक़ के किनारे शहर के पानी निकासी करने के लिए बनाए गए नाली को ही खोदकर पाइप लाइन बिछा दिया और मिट्टी से भर दी गई है। खुदाई करने के कारण मिट्टी भी पूरे सडक़ में फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार के कर्मियों ने सडक़ों की ड्रिल मशीन के माध्यम से खुदाई कर पाइपलाइन का विस्तार कर रहे हैं और पाइप बिछाने के बाद नालयों को मिट्टी से भर रहे हैं जो बारिश होने के बाद दलदल बन जा रहा है जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को चलने में भी समस्या आ रही है, और कहीं नालियां खोद कर छोड़ी गई है, जो अब खतरनाक हो गई है।