लाहुल-स्पीति में रिकार्ड बर्फबारी

जिला संवाददाता-केलांग
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में शुक्रवार और शनिवार को सीजन की सबसे भारी बर्फबारी हुई। इस साल पहली बार स्पीति के निचले इलाकों में भी करीब आधा फुट हिमपात हुआ है। लाहुल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में 60 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है, जबकि उदयपुर, बरगुल, त्रिलोकनाथ में 75, जहालमा में 60, सिस्सू में 65, काजा में 30, ताबो में 15 और समदो में 10 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फ गिरी है। दो दिनों से हो रहा लगातार भारी बर्फबारी के बाद पूरे जिले में बिजली गुल है।

लाहुल-स्पीति में सभी सडक़ें बंद हो गई हैं। लोग घरों के भीतर कैद हो गए हैं। पीर पंजाल की चोटयों से हिमखंड गिरने का सिलसिला जारी है। बिजली गुल होने से अमूमन सभी सरकारी विभागों में कामकाज ठप है। जिला में नलकों में पानी भरने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग गई हैं। जिला प्रशासन ने भारी बर्फबारी को देखते हुए शनिवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए। हिमखंड गिरने पर उपायुक्त राहुल कुमार ने लोगों को एक गांव से दूसरे गांव की तरफ न जाने की हिदायत दी है। उधर, रोहतांग, कुंजम, बारालाचा समेत अन्य दरों में करीब 4 से 7 फुट तक हिमपात होने का अनुमान है।