जल्द हटाओ को-ऑपरेटिव विभाग के तीन अफसर

जिला सहकार संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने उठाई मांग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री एवं जिला सहकार संघ कुल्लू के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू के को-ऑपरेटिव विभाग के तीन अधिकारियों को शीघ्र हटाया जाए और इन पर जल्द विजिलेंस इंक्वायरी बिठाई जाए। बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन तीन अधिकारियों ने सहकारिता आंदोलन में दरार डाली हैं और कुछ अधिकारियों पर विजिलेंस इंक्वायरी भी चल रही है। ऐसे में इन अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे निर्देशों पर भी रोक लगाई जाए। पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि जो विभाग सोसायटियों की भलाई के लिए होते हैं, उनके अधिकारी ही सहकारिता आंदोलन को कमजोर करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नग्गर खंड सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं और विजिलेंस में मामला भी दर्ज किया गया है। ऐसे में इस अधिकारी को शीघ्र हटा देना चाहिए। क्योंकि सहकारिता विभाग के जिला इंस्पेक्टर व नग्गर के इंस्पेक्टर ने सहकारिता विभाग व सहकारी सभाओं के समन्वय में दरारें डाली है और सहायक पंजीयक भी इनके दवाब में आकर काम कर रहे हैं। जिस कारण पूरे सहकारिता आंदोलन को धक्का लगा है।

उन्होंने कहा कि बहुत सारी सोसायटियों व जिला सहकार संघ के निदेशकों को इन अधिकारियों के कामकाज पर एतराज है। इसलिए सहकारिता मूमेंट का सारा कार्य बाधित हुआ है और इनकी शिकायतें भी हुई है। जिस कारण जिला का पूरा सहकारिता आंदोलन पर ब्रेक लग गया है। उन्होंने कहा अब यह अधिकारी उन सोसायटियों के खिलाफ आक्रोश की भावना से काम कर रहे हैं। इसलिए ऐसे अधिकारियों को शीघ्र हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि इन अधिकारियों को जल्द हटाया नहीं गया तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सहित संबधित विभाग के अधिकारियों को नम्बर माह में इस बारे में जिला सहकार संघ कुल्लू के पदाधिकारियों ने लिखित रुप से शिकायत दी है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाही की मांग की है। पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया है कि वह भ्रष्ट्राचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही अमल में लाए। ताकि सहकारिता से जुड़े एक जुटहोकर कार्य कर सके। जिन अधिकारियों की ओर से दरारें डाली जा रही है। उनके खिलाफ कार्यवाही बेहद जरूरी है।