केंद्रीय विद्यालय नादौन का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर

पांचवीं कक्षा तक घोषित हुआ परिणाम, पहली कक्षा में अहाना चौधरी तो दूसरी कक्षा में ईशानी ने पाया प्रथम स्थान

कार्यालय संवाददाता-नादौन
केंद्रीय विद्यालय नादौन में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्राचार्य एसडी लखनपाल द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। साथ ही नौवीं कक्षा की छात्राओं ने बड़े ही मधुर स्वर में संस्कृत के श्लोकों का उच्चारण किया। प्राचार्य की अनुमति के बाद प्राथमिक शिक्षिका सीनू द्वारा कक्षा प्रथम से पांचवी तक के बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ़व 1 ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर प्राचार्य ने अंक तालिका देकर सम्मानित किया। कक्षा पहली में प्रथम अहाना चौधरी और समर्थ द्वितीय, वरुण चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दूसरी में ईशानी प्रथम, प्रत्यूष, सैमरीन सोनी, साहित्य गौतम, साइशा गौतम द्वितीय, सहज भाटिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी में अक्षज शर्मा प्रथम, शनाया अवस्थी द्वितीय, शानवी ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ में इवान गौतम प्रथम, सृष्टि द्वितीय, यथार्थ सिंह परमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवी में एकांश विशिष्ठ प्रथम, श्रण्या कौशल द्वितीय, स्वास्तिक जसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात परीक्षा विभाग प्रभारी एसके शर्मा द्वारा माध्यमिक विभाग कक्षा छठी से नवी के परीक्षा परिणाम की जानकारी दी गई।

उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। कक्षा छठी में अवनी शर्मा प्रथम, इशिका द्वितीय एवं पायल शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में रूहानी प्रथम स्थान, समर यादव द्वितीय एवं आशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं में वसुंधरा प्रथम, आर्यवर्त भूषण द्वितीय और एकम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौवी में इशिका प्रथम, प्रज्ञा ठाकुर द्वितीय, काव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षक अभिभावक बैठक के साथ-साथ शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का सफल आयोजन किया गया।इ स बैठक में 250 के लगभग अभिभावको ने अपनी सहभागिता दी। शिक्षक अभिभावक संघ के सदस्यों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं विद्यालय की प्रगति से संबंधित चर्चा इस बैठक में की। अंत में प्राचार्य ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों को अनेक शुभकामनाएं दी। साथ में नए सत्र 2024-25 की शुरुआत उत्साह के साथ करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया और साथ ही अभिभावकों को बच्चों के कमजोर पक्ष पर विशेष ध्यान एवं कम अंक प्राप्त करने वाले विषय में बच्चों की सहायता करने एवं संबंधित विषय अध्यापक के साथ बातचीत करने को कहा। वहीं स्कूल का परिणाम शानदार रहा।