वृद्ध पेंशनर्स को संशोधित वेतनमान का जल्द हो भुगतान

प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक में उठाया मुद्दा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन नाहन ने कहा कि प्रदेश सरकार पेंशनर्स व फैमिली पेंशनर्स को उनके संशोधित वेतनमान का एरियर व महंगाई भत्ते का भुगतान दो अथवा तीन किस्तों में करना सुनिश्चित करे। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन संघ के अध्यक्ष शमशेर ठाकुर की अध्यक्षता में नाहन में हुआ। जिसमें महासचिव कमलेश पुंडीर ने बताया कि प्रदेश सरकार का इसी माह की चार तारीख को संशोधित वेतनमान का एरियर व महंगाई भत्ते का भुगतान जिसमें विशेष तौर पर एरियर का भुगतान 30 से 33 वर्ष तक जारी करने का आदेश जारी किया गया है वह बहुत ही अशोभनीय है। पेंशनर्स पदाधिकारियों ने कहा है कि एक तरफ सरकार 60 वर्ष से उपर आयु वर्ग के पेंशनर्स को 11 प्रतिशत डीए देने की बात कह रही है, जबकि 70 वर्श से उपर मात्र चार प्रतिशत ही जीवित हैं।

यही नहीं हालत यह है कि 40 से 50 प्रतिशत वर्तमान में पेंशनर्स गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। ऐसे में जब ढलती व बीमारी की अवस्था में पेंशनर्स को सबसे अधिक धनराशि की जरूरत होगी तो उसका भुगतान 30 से 33 वर्ष तक होने से क्या लाभ होगा। महासचिव ने बताया कि प्रदेश सरकार को हालांकि पेंशनर्स ने निर्णय का रोष जता दिया है। वहीं प्रदेश सरकार पांच मार्च को अब यह निर्णय वापिस भी ले चुकी है। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए संघ के महासचिव कमलेश पुंडीर ने कहा कि पेंशनर्स को बकाया धनराशि का भुगतान कुछ ही किस्तों में शीघ्र किया जाएगा। इस मौके पर यहां एससी गौतम, भूप सिंह, अश्वनी गौतम, योगेश पुंडीर, आशिक अली, गुरचरण सिंह, कृष्ण सोहल इत्यादि दर्जनों पेंशनर्स ने भाग लिया।