41 लाख से पक्की होगी सडक़, विधायक बोले, पीडब्ल्यूडी के तहत होगा पनशोड़ा-कोटिकरो रोड

निजी संवाददाता-सुबाथू
सुबाथू के साथ लगती राणो पंचायत में कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने ग्रामीणों को लाखों रुपए की सौगात दी है। सोमवार को विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने राणो पंचायत के खडय़ाना गांव से राणो पुल तक के मार्ग को पक्का करने का शिलान्यास करते हुए सभी ग्रमीणों को बधाई भी दी। इस मार्ग को कऱीब 41 लाख रुपए लगाकर अढ़ाई किलोमीटर तक पक्का किया जाएगा। इससे पहले यह मार्ग कच्चा था और बीते वर्ष आई प्राकृतिक आपदा के दौरान इस मार्ग की हालात और खस्ता हो गई थी।

जिसके चलते ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी भी उठानी पड़ रही थी । मार्ग के पक्का होने से सैंकड़ों ंग्रामीणों सहित वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। इस दौरान विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने ग्रामीणों की मांग पर सुबाथू- देलगी मार्ग में पडऩे वाले पनशोड़ा गांव से कोटिकरो तक का मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंर्तगत करने की घोषण भी की। हालांकि इससे पहले यह मार्ग पंचायत के अंतर्गत आता था। इससे पहले राणो पंचायत पहुंचने पर पंचायत प्रधान संजीव ठाकुर सहित सैकड़ों लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। विधायक ने समस्याओं का निपटारा किया ।