शानदार शोभायात्रा से सल्याणा मेला शुरू

एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने किया राज्य स्तरीय महोत्सव का शुभारंभ, दो अप्रैल को होगा मेले का समापन

स्टाफ रिपोर्टर- पंचरुखी
हिमाचल जितना सुंदर है, उतनी ही सुंदर इसकी सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे सहेजने में मेलों का अपना ही स्थान है। इसी कड़ी में क्षेत्र का ऐतिहासिक राज्य स्तरीय सल्याणा छिंज का गुरुवार को टमक की थाप व झंडा रस्म से शुरू हो गया। राज्य स्तरीय छिंज मेला सल्याणा का शुभारंभ गुरुवार को शोभायात्रा के साथ हुआ। एसडीएम पालमपुर एवं मेला समिति की अध्यक्ष नेत्रा मेती राज्य स्तरीय छिंज मेला सल्याणा का शुभारंभ किया। उन्होंने परंपरा के अनुसार लखदाता की पूजा-अर्चना व टमक पर थाप मार कर मेले का शुभारंभ किया। इस छिंज मेले का समापन दो अप्रैल को होगा। 31 मार्च का दिन महिलाओं के लिए समर्पित किया गया है। कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि इसमें दिन में महिलाओं के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाएगा और 30 मार्च को पहली संस्कृतिक संध्या पहाड़ी नाइट होगी, जिसमें डाक्टर सुदेश कुमार यादव निदेशक सीएसआईआर पालमपुर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

31 मार्च को दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी, हिंदी व पंजाबी कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेगा। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप में डाक्टर डीके वास्ता वाईस चांसलर कृषि विश्वविद्यालय शिरकत करेंगे। पहली अप्रैल को तीसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप में सौरभ जस्सल, एसपी कांगड़ा मुख्यातिथि होंगे, जबकि पहली अप्रैल को तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में एचपी पुलिस बैंड हारमोनी ऑफ पाइन्स के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।