सल्याणा मेला… आठ लाख में बिका झूले का प्लाट

28 मार्च से पहली अप्रैल तक चलेगा राज्य स्तरीय उत्सव, एसडीएम की देखरेख में हो रहा आबंटन

स्टाफ रिपोर्टर- पंचरुखी
लखदाता को समर्पित एवं क्षेत्रवासियों की अटूट श्रद्धा के प्रतीक राज्य स्तरीय ऐतिहासिक सल्याणा छिंज मेले को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। हर वर्ष 28 मार्च से एक अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर एसडीएम की देखरेख में छिंज मैदान में झूलों व दुकानों के लिए जगह चिन्हित की है। भूमि का आबंटन किया है, जबकि झूले के लिए भूमि की बोली कर दी गई है व आठ लाख रुपए की बोली गई है, तो राजस्व विभाग 80 रुपए फुट के हिसाब से आबंटित की जा रही है, तो छिंज (कुश्ती) करवाने की व्यवस्था की गई है।

कमेटी ने सफल आयोजन व जनता को परेशानी न हो, सुरक्षा व्यवस्था के साथ पार्किंग व्यवस्था के अतिरिक्त बिजली-पानी की व्यवस्था की है। मेले में झूलों का प्रबंध किया है, तो महिला खेलों के साथ कबड्डी, वालीबाल प्रतियोगिता के अतिरिक्त बाहरी राज्यों से नामी पहलवान अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे। इस बार मेले में महिला सांस्कृतिक संध्या सहित तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। इस बार मेला कमेटी ने लाखों की कमाई की है, जिसमें झूला वाली जगह आठ लाख रुपए में बिकी, तो लगभग 800 छोटी-बड़ी दुकानों से मेल सजना शुरू हो गया है।