धराड़सानी व कोठी पहुंची संकल्प पदयात्रा

विधायक कटवाल ने लोगों को बताई केंद्र सरकार की योजनाएं

निजी संवाददाता-झंडूता
झंडूता विधायक जीत राम कटवाल ने अपनी विकसित भारत संकल्प पदयात्रा शुक्रवार को द्वितीय संस्करण डमली पंचायत के बूथ कोहिना, धराड़सानी और कोठी में पहुंची। उन्होंने कहा कि झंडूता विधानसभा आज विकसित विधानसभा की और अग्रसर है। आज झंडूता ने बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से निजात पा लिया है और सडक़ों का जाल पूरी विधानसभा में जो बिछा है, उससे सब अवगत है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जो भी कार्य हुआ है वो भारतीय जनता पार्टी के समय में ही हुआ है। मैं डंके की चोट पे बोलता हूं जो विकास मैंने पिछले सात सालों से किया है, उसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री भाई अनुराग ठाकुर का योगदान अहम है। उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस की सरकार ने जनता को हमेशा ठगा ही है। कांग्रेस हर एक चुनाव में जनता को झूठे वायदे करती है अभी भी जनता में यह 1500-1500 रुपए के झूठे फार्म लेकर घूम रही है।

ऐसी भृष्टाचारी सरकार को सबक सिखाना चाहिए। झंडूता विधायक जीत राम कटवाल ने मेरा संकल्प विकसित भारत की पद यात्रा में जनता से जन संवाद किया और केंद्र सरकार की चलाई गई सैंकड़ों परियोजनाओं से भी जनता को अवगत करवाया। भाजपा एक ऐसी सरकार है, जो जनता के हित में कार्य करती है तभी आज दो सीटों से 303 सीटों पर आई है और इस साल भाजपा 400 से ऊपर सीटें जीतेगी। सुकन्या समृद्धि योजना, महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने से आर्थिक रूप से मजबूत होना, महिला सम्मान बचत पत्र योजना के जरिए दो लाख रुपये तक निवेश पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलना आदि सराहनीय है।