एसडीएम सौमिल गौतम ने संभाला कार्यभार

गगरेट। प्रदेश सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाले विधानसभा से अयोग्य करार दिए गए विधायकों के गृह विधानसभा क्षेत्रों में अफसरशाही को फेंटने का क्रम बदस्तूर जारी है। उपमंडल गगरेट में तैनात एसडीएम शशि पाल शर्मा का यहां से तबादला चंबा के चुरह उपमंडल में कर देने के बाद गुरुवार को शशिपाल शर्मा यहां से रिलीव हो गए। उनके स्थान पर यहां तैनात किए गए एसडीएम सौमिल गौतम ने भी गुरुवार को ही पदभार ग्रहण कर लिया। राजस्व कर्मियों ने जहां एसडीएम शशि पाल शर्मा को भव्य विदाई दी तो वहीं एसडीएम सौमिल गौतम के यहां कार्यभार संभालने पर उनका भी जबरदस्त इस्तकबाल किया।

एसडीएम सौमिल गौतम को सात माह बाद ही फिर से प्रदेश सरकार ने गगरेट में तैनाती दी है। विधानसभा क्षेत्र गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा के अपनी ही सरकार के विरुद्ध बागी तेबर अख्तियार करने पर यह पहले से स्पष्ट था कि इसकी गाज अफसरशाही पर गिरेगी। प्रदेश सरकार ने उन अधिकारियों को बदलने का निर्णय लिया है, जो बागी विधायकों की पसंद पर ही उनके गृह विधानसभा क्षेत्रों में तैनात हुए थे।