सीनियर सिटीजन बोले, स्टाफ चाहिए

ऊना में क्षेत्रीय अस्पताल की मदर चाइल्ड केयर यूनिट का मसला उठाया, सिर्फ भवन बनाने से काम नहीं चलेगा
नगर संवाददाता-ऊना
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के साथ बने मदर चाइल्ड केयर सेंटर का भव्य भवन तो बना दिया गया है, लेकिन अभी तक यहां पर लोगों को सुविधाएं मिलना शुरु नहीं हुई है। अस्पताल प्रशासन ने एमसीएच में गाइनी ओपीडी तो शुरु की है, लेकिन भवन में गाइनी वार्ड, प्रसव कक्ष तथा शिशु रोग ओपीडी शुरु नहीं की गई है। मौजूदा समय में क्षेत्रीय अस्पताल भवन से ही काम चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना को क्रिटिकल केयर यूनिट का तोहफा दिया है, जो सराहनीकय कदम है। भवन बनाने से काम नहीं चलेगा। इन अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी पूरा किया जाए, ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके। स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं का मुददा वरिष्ठ नागरिक संघ की जिला स्तरीय बैठक में खूब गूंजे।

वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि सरकार जल्द स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करें। वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि अस्पताल में ह्दय रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हुई है। लंबे समय से वरिष्ठ नागरिक इस मांग को उठा रहे है, लेकिन अभी तक किसी ने भी उनकी मांग को पूरा नहीं किया है। मरीजों को ह्दय रोग के उपचार के लिए अभी भी पीजीआई चंडीगढ़ या पंजाब के अन्य अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। बैठक में ऊना शहर में आवारा कुत्तों के बढ़े आंतक का मुददा भी खूब गंूजा। इस अवसर पर रोशन लाल चौधरी, अजमेर सिंह, बख्तावर ङ्क्षसह, जेएस दरोच, शेषपाल सिंह, रामगोपाल, सूरम देव, किशन चंद, वीएन शर्मा, एचआर भटटी, दुनी चंद, गुलवंत सिंह, वीआर लखनपाल, एमआर, एमएस चंदेल, अशोक कालिया, कमलदेव आदि उपस्थित थे।