वरिष्ठ नागरिक पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे मतदान

आनी में नोडल ऑफिसर्स की बैठक में एसडीएम नरेश वर्मा ने दी जानकारी

स्टाफ रिपोर्टर—आनी
प्रस्तावित लोकसभा चुनावों में 85 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग (40 फीसदी से अधिक) और चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने यह जानकारी बुधवार को एसडीएम सभागार में उपस्थित चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात नोडल ऑफिसर्स की बैठक में दी। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट के लिए सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी समय रहते तैयारियां पूरी करें, ताकि प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि चुनावों को जिम्मेदारी और नियमों के तहत निपटाने के लिए नोडल ऑफिसर्स अपना सहयोग दें।

उन्होंने चुनावों से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए तैनात संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जिस अधिकारी-कर्मचारी को जो जिम्मेदारी प्रदान की जाएगी, उसे पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से वहन करें। नरेश वर्मा ने इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट, प्रशिक्षण कार्यक्रम चुनाव आचार संहिता, कंट्रोल रूम, सामग्री प्रबंधन, शिकायत निवारण, बैलेट पेपर, परिवहन सहित अन्य कार्यों के लिए तैनात नोडल ऑफिसर्स से विभिन्न संबंधित विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर तहसीलदार भीम सिंह तथा नायब तहसीलदार टेक चंद सहित अन्य अधिकारी तथा नोडल ऑफिसर्स मौजूद रहे।