खनन माफिया के खिलाफ हिम परिवेश का मोर्चा

नालागढ़ में खनन विभाग व प्रशासन के खिलाफ निकाली रैली, जमकर लगाए नारे, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेजा ज्ञापन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था ने बीबीएन में अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शहर में रोष रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय परिसर में खनन विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संस्था के पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी प्रेषित किया। हिमालय नीति अभियान के संयोजक गुमान सिंह, हिम परिवेश संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह, महासचिव बाल किशन, कानूनी सलाहकार नरेश घई, हरदीप सिंह, गुरदयाल सिंह, मोहन लाल, बलजीत सिंह, विचित्र सिंह, मोहन लाल सहित दर्जनों नालागढ़ के रेस्ट हाउस में एकत्रित हुए और बैठक की,वहां से रोष रैली निकलते एसडीएम कार्यालय परिसर में पहुंचे। एसडीएम कार्यालय में संस्था के सदस्यों ने प्रशासन व खनन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में संस्था ने बीबीएन क्षेत्र में अवैध खनन, माफिया के हमले व बढ़ते हुए जलवायु प्रदुषण को रोकने के लिए एनजीटी के मापदण्डों को स ती से लागू करने के लिए एसडीएम के माध्यम से सीएम को पत्र भेजा।

हिम परिवेश संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद ठाकुर ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि समय-समय पर बीबीएन क्षेत्र में अवैध खनन व जलवायु प्रदूषण रोकने के लिए पिछले 23-24 वर्षों से संघर्षरत है तथा सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे आगाह करती रही है। लेकिन पिछले 3-4 वर्षों से स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या को बहुत ही हल्के में ले रहे हैं। परिणामस्वरूप अब प्रतिबन्धित स्थानों पर अवैध खनन करने से रोकने वालों पर खनन माफिया के गुण्डों ने जानलेवा हमले करने शुरू कर दिए हैं। गत वर्ष पंजैहरा में गोली कांड हुआ, अभी 2-3 दिनों में फिर तीन लोगों पर जानलेवा हमला हुआ है। यह तीनों लोग विभिन्न चिकित्सालयों में उपचाराधीन हैं। इन घटनाओं से शिकायतकर्ता डरने शुरू हो गये हैं। उन्होंने कहा कि क्या प्रशासन और सरकार यही चाहती है कि भविष्य में कोई अवैध खनन की शिकायत न करें और बीबीएन क्षेत्र में भी लोग बैंगलुरू निवासियों की तरह पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसने को मजबूर हो जायें। उन्होंने कहा कि अगर नदियों में इसी तरह अवैध खनन होता रहा तो बीबीएन क्षेत्र में पानी के स्रोत सूख जायेंगे, जिससे वन व खेती भूमि नष्ट हो रही है। सडक व पुलों को भारी नुक्सान हो रहा है। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नदियों में सुबह 06 बजे से शाम के 07 बजे तक ही खनन करने के आदेश हैं। लेकिन बीबीएन क्षेत्र में बिल्कुल विपरीत शाम को 07 बजे से शुरू होकर प्रात: 06 बजे तक पूरी रात अन्धाधुन्ध अवैध खनन होता है।