होली के लिए सज गया सोलन, बाजारों में उमड़ी खरीददारों की भीड़

निजी संवाददाता-सोलन
जिला सोलन में होली का रंग चढऩे लगा है। रंगों के पर्व होली को धूमधाम से मनाने के लिए सोलन बाजार में दुकानें सज चुकी हैं। दुकानों पर सजावटी कैप और पिचकारी की मांग बढ़ गई है। बच्चों में पर्व के प्रति उल्लास देखते ही बन रहा है। उधर, मिठाई की दुकानों पर गुझियां और नमकीन की बिक्री भी तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा डरावने मुखौटे भी दुकानों पर सजे है। सोलन के चौक बाजार, अप्पर बाजार, लक्कड़ बाजार, गंज बाजार और माल रोड पर लोग खरीददारी करने को पहुंच रहे हैं। सोलन शहर व आस -पास के दुकानों में होली से जुड़े रंग-गुलाल और पिचकारी दिखाई देने लगे हैं, जिसके लिए व्यापारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। होली से पहले सोलन बाजार में खरीददारों की भीड़ बढऩे लगी है।

इन दिनों खास कर जूता-चप्पलों और कपड़ों की दुकानों पर ज्यादा ग्राहक पहुंच रहे हैं। जिला में पिचकारियों और रंग-गुलाल की दुकानें भी सज गईं हैं। बाजार में होली खेलने को लेकर टोपी, टी-शर्ट, पगड़ी, कुर्ता पायजामा समेत अन्य वस्तुएं भी बहुतायत में उपलब्ध है। हर्बल रंग व गुलाल को लोग पसंद कर रहे है। बाजार में रंग और गुलाल के पैकेट दस से 50 रुपए तक बिक रहा है। जिलाभर में अलग-अलग क्षेत्रों से लोग सोलन बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। बाजारों के साथ रेहड़ी-फड़ी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के चेहरे पर भी खरीददारों को देख खुशी का रंग चढ़ता दिख रहा है।