नालागढ़ गल्र्ज स्कूल में सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू

लिवगार्ड कंपनी ने दी 15 किलोवाट के प्लांट की सौगात, गल्र्ज स्कूल भाटिया-अर्की ब्वाय स्कूल को भी ऑनलाइन मिली सुविधा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या नालागढ़ में लिवगार्ड कंपनी दवारा स्थापित सौर उर्जा संयंत्र का बुधवार को विधिवत उदघाटन किया गया। प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लिवगार्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 15 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट एचडी कम ट्रस्ट सार गु्रप उपहार प्रमाणिक ,लिवगार्ड एनर्जी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड एवीपी ऑपरेशन अक्षय रावत और एजीएम मानव संसाधन एंड एडमिनिस्ट्रेशन अश्विनी बजाज के द्वारा किया गया। इसके साथ-साथ गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाटिया और ब्वॉयज स्कूल अर्की में भी ऑनलाइन माध्यम से सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया गया। तीनों विद्यालयों को यह सोलर उर्जा संयंत्र लिवगार्ड कंपनी द्वारा समर्पित किए गए।

उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि यह विद्यालयों के बिजली बिलों से निजात दिलाएगा। असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट एचडी कम ट्रस्ट सार गु्रप उपहार प्रमाणिक ,लिवगार्ड एनर्जी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड एवीपी ऑपरेशन अक्षय रावत और एजीएम मानव संसाधन एंड एडमिनिस्ट्रेशन अश्विनी बजाज ने कहा कि कंपनी के लिए सामाजिक सरोकार सर्वोपरि हैं। इस अवसर पर भाटिया स्कूल प्रिंसिपल पूनम ठाकुर और गवर्नमेंट बॉयज स्कूल अर्की प्रिंसिपल राजकुमार इस ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में जुड़े, तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने लिवगार्ड कंपनी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया इसके साथ-साथ स्थानीय विद्यालय के एसएमसी तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान लिवगार्ड कंपनी की तरफ से सीनियर मैनेजर अभिषेक त्यागी, सीनियर एसोसिएट सीएसआर रजत शर्मा और सीनियर एसोसिएट ललित डोगरा भी उपस्थित रहे।