कीटनाशकों से घटी गौरेया की आबादी

अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक में विश्व गौरैया दिवस पर संरक्षण पर दिया जोर

कार्यालय संवाददाता-गोहर
अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक में बुधवार को जूलोजी विभाग के छात्रों द्वारा विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। विश्व गौरैया दिवस का आयोजन जूलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. नीतू शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें विभाग के अन्य अध्यापक हर्षलता, विजय भारती और रमा भी उपस्थित रहीं। एमएससी जूलॉजी के छात्रों ने गौरैया की घटती आबादी और संरक्षण के महत्व को बताने के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस में विद्यार्थियों ने बताया कि जंगलो के कटान, फसलों पर कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग और वातावरण प्रदूषित परिस्थियों के कारण गौरैया की आबादी घट रही है। और हो सकता है एक दिन यह सुंदर पक्षी जाति विलुप्त हो जाए। डा. नीतू शर्मा ने बताया कि गौरैया पारिस्थितिकी तंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं और पौधों के विस्तार में सहयोग करती है ।

अभिलाषी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर एचएस बन्याल ने छात्रों को गौरैया और अन्य पक्षियों एवम जीव जंतुओं को बचाने के महत्व पर जोर देते हुए विश्व गौरैया दिवस मनाने के लिए प्रोत्साहित किया। अभिलाषी विश्वविद्यालय के चांसलर डा. आरके अभिलाषी, प्रो चांसलर डा. एलके अभिलाषी, जीनियस एजुकेशन सोसायटी की चेयरपर्सन डा. नर्वदा अभिलाषी, शिक्षा, विज्ञान और मानविकी संकाय की डीन डा. प्रोमिला अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार, विवि के रजिस्ट्रार डा. कपिल कपूर और शिक्षा, विज्ञान और मानविकी संकाय की समन्वयक डॉ. रीना व डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा देवेंद्र शर्मा ने सभी छात्रों को विश्व गौरैया दिवस के आयोजन के लिए बधाई दी ।