कालेज छात्रों के लिए मिले स्पेशल चांस

एनएसयूआई इकाई हमीरपुर ने वाइस चांसलर को भेजा ज्ञापन

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में एनएसयूआई इकाई द्वारा कालेज प्राचार्य के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के बाइस चांसलर को कॉलेज छात्रों के लिए स्पैशल चांस देने की मांग की है। क्योंकि ज्यादातर छात्र थर्ड ईयर में पहुंच गए हैं, लेकिन उनका फस्र्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट अभी तक फंसा हुआ है। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने बताया कि एचपीयू द्वारा फस्र्ट व सेकेंड ईयर छात्रों को स्पैशल चांस फाइनल ईयर छात्रों को देने की जो बात कही थी वह नहीं दिया गया है।

ऐसे में कॉलेज छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। एनएसयूआई ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि इन छात्रों को लेट कॉलेज कैपिस्टी के अंडर पेपर भरने का, असिस्मेंट रिव्यू करवाने का और प्रैक्टिकल देने का एचपीयू प्रशासन द्वारा मौका दिया जाए। क्योंकि छात्रों के तीन वर्ष खराब होने से बच सकें। ऐसे में एचपीयू प्रशासन से मांग की गई है कि कॉलेज छात्रों को लेट कॉलेज कैपिस्टी के तहत पेपर भरने का मौका दे दिया जाए, ताकि छात्रों का भविष्य खराब होने से बचे।