बिलासपुर में डायमंड की झांझर पर झूमे दर्शक

पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर के नाम रही अंतिम संध्या, इंडियन आइडल रनरअप अनुज शर्मा ने भी दी शानदार प्रस्तुति
सिटी रिपोर्टर- बिलासपुर
गोबिंद सागर किनारे स्थित लुहणू मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की चौथी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर के नाम रही। उन्होंने अपने पंजाबी गीतों पर दर्शकों को खूब झूमाया। इसके अलावा इंडियन आयडल रनरअप अनुज शर्माए गायक अक्षय शर्मा, हिमाचली जोड़ी, कमल प्रिंस व प्रिंस कपिल ने भी शानदार प्रस्तुति दी। हिमाचली मुंडा श्याम ने भी अपने पहाड़ी अंदाज में दर्शकों को खूब गुदगुदाया। अंतिम सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर ने डायमंड की चांजरए मेरा यार, गुड्डियां पटोल, मैं नी मंगदी चान तारे, पागल व वाख हो जाना पंजाबी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब नचाया। इंडियन आयडल रनरअप अनुज शर्मा ने ओ माही, तुम क्या मिले, केसरिया, फिर और क्या चाहिए, मेरी उम्र के नौजवानों, याद आ रहा हैए मेरे रश्के कमरए दिल गलती व सइयों नी गीत गाए।

हिमाचली जोड़ी अर्जुन गोपाल व रंजना रघुवंशी ने तुम्हें दिल लगी भूल जानी पड़ेगी, पाखले मानूआंए शालू विस्की पिलाइजा, गुलाबी शरारा, दिल दिया है, गायक कमल प्रिंस ने लारेयां च रैना नी, लव इग्नोर करदी व यारी चंडीगढ़ वालिए और गायक प्रिंस कपिल ने चन्न वांगू, रैडरोज व झांजरां आदि गीत प्रस्तुत किए। इसके अलावा अभयए राजेश बबलू, कृष्णा शमा, अदिति, देवांश, निशा, किशोर कुमार, लेखराम, डा. हुकुम शर्माए रीमाए मनजीतए मन्नतए आशिषए संजीव धीमान, पटियाल म्यूजिकल ग्रुप प्रकाश चंद वर्माए आशीष कुमारए परिचय राठौर, सन्नी शहजादा, भुवनेश, अनिता, रंजना कुमारी, वंशिका गौतम, जगदीश सनवाल, हंसराज, जगदीश, प्रेम, त्रिशा ठाकुर, निखिल, कर्ण, किरन, शैफाली रमा शर्मा, अनन्या शर्मा, धर्मपाल, श्वेता शर्मा, रविंद्र कुमार, अक्षय, फूलां चंदेल, किरण, राधा म्यूजिकलए अमन कौरए दिग्विजय, गुंजन चन्ना ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस संध्या में मंच संचालन कर रहे प्रसिद्ध एंकर निशांत कपूर ने भी धमाल मचाई।

महामहिम राज्यपाल रहे मुख्यातिथि
नलवाड़ी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर संध्या का आगाज किया। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्यपाल के साथ उनकी धर्मपत्नी जानकी शुक्ला भी विशेष रूप से मौजूद रहीं। मुख्यातिथि ने मेले की स्मारिका का भी विमोचन किया।इस अवसर पर एडीसी डा. निधि पटेल, पुलिस अधीक्षक विवेक चहल, एसडीएम अभिषेक गर्ग आईएएस, एसी टू डीसी नरेंद्र अहलूवालिया, मत्स्य विभाग के निदेशक विवेक चंदेल, डीएसपी मदन धीमान, जिला लोक संपर्क अधिकारी संजय सूद, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी व एपीआरओ हेमंत नेगी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।