शेयर बाजार में तीसरे दिन लौटी बहार, 18 समूहों में तेजी

एजेंसियां —मुंबई

विश्व बाजार के मिले-जुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स, रियल्टी और कमोडिटीज समेत अठारह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 190.75 अंक की छलांग लगाकर 72,831.94 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 84.80 अंक की तेजी के साथ 22,096.75 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह मझौली और दिग्गज कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत चढक़र 38,801.23 अंक और स्मॉलकैप 1.06 प्रतिशत मजबूत होकर 42,771.27 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3906 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2430 में लिवाली जबकि 1375 में बिकवाली हुई वहीं 101 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियां हरे जबकि शेष 12 लाल निशान पर रही। बीएसई में टेक और आईटी समूह में 2.00 प्रतिशत तक की गिरावट को छोडक़र 18 समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे दूरसंचार 2.28, कमोडिटीज 1.11, सीडी 1.20, एफएमसीजी 0.86, वित्तीय सेवाएं 0.51, हेल्थकेयर 1.17, इंडस्ट्रियल्स 1.17, यूटिलिटीज 0.61, ऑटो 1.55 समेत अन्य शामिल रहीं।