कोटधार मेले की स्टार नाइट गायक हंसराज के नाम

नलवाड़ मेले के कार्यक्रम में रिटायर डीएफओ तीर्थराज ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
झंडूता उपमंडल के अंतर्गत आने वाले लग देवा शिव मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय नलवाड़ मेले में नदौन के गायक हंसराज ने अपनी आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। पहली सांस्कृतिक संध्या गायक हंसराज के नाम रही। इस मौके पर मुख्यातिथि सेवानिवृत डीएफओ तीर्थराज व विशेष अतिथि के रूप में भगवान दास मौजूद रहे।

उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेला कमेटी अध्यक्ष कैप्टन ज्ञान चंद धीमान, महासचिव अमरनाथ धीमान व अन्य पदाधिकारियों द्वारा मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया। हंसराज ने एक से एक बढक़र गाने प्रस्तुत कर पंडाल में बैठे सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं कार्यक्रमों में विद्यार्थियों, महिला मंडल, गुग्गा गाथा, दाहजा, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय कलाकारों ने भी अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मुख्यातिथि ने कहा कि हिमाचल के कलाकारों के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मेला कमेटी के महासचिव अंमरनाथ धीमान ने कहा कि 30 मार्च को दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल तीन चरणों में होगा, जिसमें कोटधार कुमार अंडर 20, छोटी माली अंडर 20 व बड़ी माली होगी।