बिलासपुर की जमीं पर उतरेंगे सितारे

लुहणू क्रिकेट मैदान में कल होगा सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का आगाज, युवाओं को प्रतिभा दिखाने के लिए मिलेगा मंच

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का पांच मार्च को भव्य आगाज होगा। इस मौके पर जहां पर टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा, कोच राहुल दब्रिड़ बिलासपुर आएंगे। वहीं, साथ ही लखविंदर वडाली, नाटी किंग कुलदीप शर्मा, हिमाचल बैंड, अपारशक्ति खुराना भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। केंद्रीय सूचना और प्रसारण एवं युवा मामले खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एक बार फिर से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को एक शानदार मंच प्रदान करने के लिए तैयार हैं। हमीरपुर सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे संस्करण का शुभारंभ पांच मार्च मंगलवार को सुबह दस बजे बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट ग्राउंड में होगा। इस सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करने के साथ-साथ रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ युवा प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन भी करेंगे।

यह आयोजन न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने का भी अवसर प्रदान करेगा। खेल महाकुंभ 3.0 में भाग लेने के लिए पंजीकरण पांच मार्च से ही शुरू हो जाएगा। पंजीकरण की प्रक्रिया और समय सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर ही दी जाएगी। इस बार खेल महाकुंभ में वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स को शामिल किया गया है। सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का प्रयास खेल महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। साथ ही उन्हें खेलों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। यह पहल युवाओं को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रखने में भी सहायक होगी। खेल महाकुंभ के पिछले दो संस्करणों में एक लाख से ज़्यादा युवाओं ने भागीदारी निभाई थी। तीसरे संस्करण में युवा खिलाड़ी इस महाकुंभा में भाग लेंगे। जिला मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से युवा वर्ग को खेलों में प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया है कि इस महाकुंभ में भाग लें।