परवाणू से जल्द रोकें उद्योगों का पलायन

रेहड़ी मार्केट में लोगों ने भाजपा को दिए सुझाव, कार्यकर्ताओं ने टटोली नब्ज

निजी संवाददाता-परवाणू
परवाणू भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है। बुधवार को परवाणू भाजपा ने परवाणू सेक्टर एक एवं रेहड़ी मार्केट में विकसित भारत संकल्प पत्र को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में परवाणू के दुकानदारों व स्थानीय निवासियों से परवाणू में क्या कमी है और परवाणू के विकास को लेकर क्या कुछ करना चाहिए उसके बारे में सुझाव लिए । वहीं विकसित भारत संकल्प पत्र कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों ने कई सुझाव दिए। जिनमें प्रमुख परवाणू से उद्योगों का पलायन रोकना और नये उद्योग स्थापित करना ताकि रोजग़ार के अवसर मिल सके, टकसाल रेलवे क्रॉसिंग पर एक फ़लाई ओवर ब्रिज बनाना, परवाणू में बढ़ते नशे पर अंकुश लगाना, टकसाल पंचायत में पानी की समस्या का स्थाई समाधान करना, सडक़ों की दशा का सुधार व जहाँ सडक़ नहीं उस क्षेत्र को सडक़ मार्ग से जोडऩा जैसे कई सुझाव प्रमुख रहे ।

बता दें भाजपा परवाणु लोकसभा चुनावों में जाने से पहले जनता की नब्ज़ टटोल रही है और जनता से सुझाव ले रही है । उधर, प्रदेश भाजपा सचिव व पूर्व प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष डा. डेज़ी ठाकुर ने कहा भाजपा का एक मात्र लक्ष्य है सुखी भारत समृद्ध भारतीय व सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास प्रमुख है। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री की अगवाही में जी जान से कार्य कर रही है। आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी।