छात्रों को दिलाई मतदान बढ़ाने की शपथ

स्वीप टीम ने किया जागरूक, अभिभावकों-आस-पड़ोस के मतदाताओं को जानकारी देने का आह्वान
स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने, अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मत के महत्व बारे जागरूक करने हेतू उपमंडल में स्वीप टीम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम के द्वारा राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में छात्र.छात्राओं को मतदान के बारे में विभिन्न जानकारी सांझा की गई। जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को बताया गया कि किस तरह वह मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से अपना वोट बना सकते हैं।

विद्यार्थियों को बताया गया कि हमारा वोट देश के लिए कितना महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों से यह भी अपील की गई कि वे इन कार्यक्रमों में जो जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, उसे अपने तक सीमित न रखकर अपने अभिभावकों और आस.पड़ोस के मतदाताओं को भी दें। वोट करने से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है और इसलिए हर मतदाता को मतदान कर भारत को और मजबूत बनाना चाहिए। इस अवसर पर सभी छात्र.छात्राओं ने मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए शपथ ली। इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. खुशवंत सिंह, आचार्य मंजीत, अधीक्षक खुशाल सिंह, स्वीप टीम से देवेंद्र कुमार, रजनीश गौतम, दिनेश सिंह, प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा, नैना व भीमा उपस्थित रहे।