छात्रों ने जाना कैसे बनाएं वोट

कदौर स्कूल में स्वीप जागरूकता टीम ने बताई मतदान प्रक्रिया
स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप जागरूकता टीम द्वारा जिला सोलन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कदौर में बच्चों, स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों व स्थानीय जनता को मतदान के बारे में जागरूक किया गया। इस जागरूकता अभियान में उप शिक्षा निदेशक (उच्चतर) एवं स्वीप नोडल अधिकारी जगदीश नेगी ने विद्यालय के बच्चों को निर्वाचन विभाग का संदेश अपने परिवार व आस-पड़ोस में साझा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी युवा मतदाताओं को मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। डिप्टी डीईओ राजकुमार पराशर द्वारा विद्यार्थियों से मतदान बारे प्रश्न किए।