मतदान को छात्रों ने खाई सौगंध

रोहड़ू कालेज में स्वीप के तहत कार्यक्रम, जागरूकता रैली भी निकाली

स्टाफ रिपोर्टर—रोहडू
राजकीय बहुतकनीकी कालेज रोहड़ू में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यातिथि एसडीएम डोडराक्वार धर्मेश रामोत्रा रहे। इनके साथ इलेक्शन कानूनगो प्रणीत और स्वीप नोडल अधिकारी डॉक्टर भरत खेपन और उपमंडल की स्वीप की संपूर्ण टीम और पत्रकार मौजूद रहे। एसडीएम ने विद्यार्थियों को चुनाव संबंधी गतिविधियों के बारे में जागरूक किया और चुनाव से संबंधित विशेष जानकारी दी। इलेक्शन कानूनगो प्रणीत ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर बहुतकनीकी कालेज रोहड़ू के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा और किन्नौर के प्रधानाचार्य डॉक्टर पुनीत सूद और दोनों संस्थानों का स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें प्रथम सोनिया सिविल द्वितीय सेमेस्टर रोहड़ू, द्वितीय स्थान पर नेहा डोल्टा छठा सेमेस्टर किन्नौर, तृतीय स्थान पर स्नेहा डी फार्मेसी द्वितीय वर्ष रही और सांत्वना पुरस्कार में अभिषेक छठा सेमेस्टर किन्नौर, शीतल द्वितीय सेमेस्टर रोहड़ू, अंजलि नेगी छठा सेमेस्टर किन्नौर, काजल हिस्ता छठा सेमेस्टर किन्नौर रही। इस अवसर पर शपथ भी ली गई और जागरूकता रैली भी निकाली गई।

पहली अप्रैल को 18 साल पूरा कर चुके छात्र बनवाएं वोट

करसोग । ‘मजबूत लोकतंत्र, सबकी भागीदारी’ के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय करसोग में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर पंकज गुप्ता, जय कुमार शर्मा, ललित ठाकुर, हुकम जरलिया, राजेश ठाकुर, एलसी महाविद्यालय सोनिया चौधरी ने विद्यार्थियों को अपने परिजनों को जागरूक करने का संदेश दिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किए गए शिविर दौरान बताया गया कि पहली अप्रैल 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरा चुके विद्यार्थियों को मत बनाने के लिए कहा गया, जिसके लिए महाविद्यालय में जागरूकता बूथ लगाया गया।