सूफी गायक सतिंदर सरताज ने लूटा सुजानपुर का दिल

होली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में दी एक से बढक़र एक शानदार प्रस्तुति

निजी संवाददाता-सुजानपुर
राष्ट्र स्तरीय होली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम रही। सूफी गायक ने अपने अंदाज में स्टेल पर एंट्री ली तथा उसके बाद गानों की लड़ी बांध दी। लोग उनके स्टेज पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। स्टेज पर पहुंचते ही उनका तालियां से जोरदार स्वागत किया गया। पांडाल में मौजूद युवाओं ने हूटिंग कर उनका अभिनंदन किया। पूरा पांडाल दर्शकों से भरा हुआ था। सतिंदर सरताज ने भी एक के बाद एक गानों के तराने छेड़ समां बांध दिया।

पंजाबी गायक सतिदंर सरताज ने किते नी तेरा रूतबा घटदा, सजण राजी हो जावे, लावां इश्के दी अंबरी उडारियां, इक्को-मिक्के, कमाल हो गया सहित अन्य गानों की बेहतरी प्रस्तुतियां दीं। राष्ट्र स्तरीय होली मेले में स्थानीय कलाकारों ने भी पहले अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंज किया। सुजानपुर का यह होली मेला काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यहां पर काफी अधिक दुकानदारी सजी हुई है तथा विभागों की प्रदर्शनियां भी लगाई गई है। यहां पर मिलेट मेले का भी आयोजन किया गया है। मिलेट मेले में लोगों को मोटे अनाज के बारे में जानकारियां प्रदान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित इस मेले में लोगों को मोटे अनाज के सेवन से होने वाले लाभों की जानकारी दी जा रही है।