संदेशखाली के दोषियों पर करो कार्रवाई

श्री पराशर ऋ षि मंदिर कमेटी बाहंदी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, एट्रोसिटी एक्ट लगाया जाए
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- मंडी
श्री पराशर ऋ षि मंदिर कमेटी बाहंदी मंडी ने भारत के राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिलाओं पर हो रहे उत्पीडऩ के मामले में दोषियों पर एट्रोसिटी एक्ट में कार्रवाई की मांग की है। कमेटी के अध्यक्ष बलवीर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मंडी के माध्यम से इस आशय का ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा है। प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त को यह ज्ञापन सौंपा। इसमें मामले में अविलंब कार्रवाई कर संदेशखाली में दोषियों तथा दोषियों को संरक्षण देने वालों के विरुद्ध एट्रोसिटी एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करने मांग की गई है। ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि संदेशखाली पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों जिनमें महिलाएं एवं बालिकाएं भी शामिल हैं, पर कई वर्षों से अविराम अत्याचार एवं अमानवीय व्यवहार तृणमूल कांग्रेस के नेता शाह जहां शेख और उनके गुंडों द्वारा किया जा रहा है।

श्री पराशर ऋ षि मंदिर कमेटी बाहंदी ने ज्ञापन में राष्ट्रपति से मंाग की है कि राज्य शासन को सख्ती के साथ निर्देशित किया जाए कि तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख और उनके गुंडों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के साथ अनुसूचित जाति व जनजाति संरक्षण अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाएं। एक उच्च स्तरीय राष्ट्रीय जांच दल गठित कर संदेशखाली का भ्रमण व दौरा कर प्रतिवेदन मंगाया जाये तथा उक्त प्रतिवेदन पर तुरंत कार्रवाई कर दोषियों तथा उनको संरक्षण देने वालों को समुचित रूप से दंडित किया जाए। तीसरी यह कि ऐसी व्यवस्था स्थापित की जाए की संदेशखाली के अनुसूचित जाति व जनजाति के समुदाय के लोग निर्भय होकर कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें तथा समृद्ध, सभ्य व संगठित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें।