टीबी-शुगर-कुपोषित लोगों का होगा इलाज

स्वास्थ्य खंड राजगढ़ में बीसीजी व्यस्क टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ

निजी संवाददाताव- राजगढ़ 
सोमवार को स्वास्थ्य खंड राजगढ़ में बीसीजी व्यस्क टीकाकरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में खंड चिकित्सा अधिकारी डा. उपासना शर्मा की उपस्थिति में प्रतिरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य उप-केंद्र छोगटाली में साक्षी चौहान, पंचायत घर दीदग में सुदर्शन सिंह, स्वास्थ्य उप-केंद्र भूईरा में कमलेश तोमर व स्वास्थ्य उप-केंद्र भयानाघाट में तपेंद्र सिंह व नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में नितिका शर्मा ने टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी सेवाएं प्रस्तुत की।

खंड चिकित्सा अधिकारी ने अवगत करवाया कि क्षय रोग से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु में पूर्ण क्षय रोग मरीज, क्षय रोग मरीजों के संपर्क में रहने वाले, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग, कुपोषित व्यस्क, धूम्रपान करने वाले व मधुमेह के मरीजों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। राजगढ़ खंड में 4200 लाभार्थियों का अभियान के लिए पूर्व पंजीकरण किया गया है।