पाइनग्रोव के दस छात्र जाएंगे सैनिक स्कूल

प्रवेश परीक्षा पास कर मनवाया प्रतिभा का लोहा, निदेशक ने दी बधाई

निजी संवाददाता-लडभड़ोल
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लडभड़ोल के प्रसिद्ध स्कूल पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है। स्कूल के एक साथ 10 बच्चों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है । जिसमें बच्चों के नाम एरिका वर्मा, आन्या ठाकुर, नक्श राणा, पीयूष जसवाल, क्रिस जसवाल, सार्थक ठाकुर, अर्नव चौहान, तनिष, अंशिका व हर्ष चौहान है । पाइनग्रोव स्कूल लगातार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर कार्य कर रहा है। इसी का परिणाम है कि खेलों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में और प्रतियोगिता परीक्षाओं में लगातार कामयाबी के झंडे इस स्कूल के विद्यार्थी गाड़ रहे हैं ।

बच्चों की इस शानदार कामयाबी में स्कूल में बच्चों से केक कटवाया गया और बच्चों की इस कामयाबी का उत्सव मनाया गया। इस उपलक्ष्य में स्कूल के निदेशक बलवंत सिंह ठाकुर ने बच्चों को व स्कूल के सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि कामयाबी का एक ही मूल मंत्र है कड़ी मेहनत बच्चों ने कड़ी मेहनत की अध्यापकों ने उनका मार्गदर्शन किया और जिस मार्गदर्शन का इन बच्चों ने अनुपालन भी किया जिसका परिणाम आज सबके सामने है।