सिस्सू नर्सरी से आगे नहीं जा पाई बस

आज दोबारा भेजी जाएगी कुल्लू से केलांग 37 सीटर बस, केलांग-उदयपुर का ट्रायल हुआ सफल

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
बर्फ के पहाड़ के बीच कुल्लू से केलांग ट्रायल के लिए भेजी 47 सीटर बस सिस्सू नर्सरी से आगे नहीं जा पाई। यहां पर मार्ग अभी संकरा होने पर बस को निकालना चालक को मुश्किल हो गया। ऐसे में यहां से बस को वापस कुल्लू लाया गया। अब शनिवार से कुल्लू-केलांग के बीच शुरू होने वाली बस सेवा में हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन 47 की जगह 37 सीटर बस को भजेगा। 52 दिनों बाद कुल्लू से केलांग के बीच में एचआरटीसी की बस सेवा शुरू होगी। भारी बर्फबारी के कारण 30 जनवरी से बस सेवा पूर्ण रूप से बंद हो गई थी। अब बस सेवा शुरू होने पर लाहुल के लोगों का सफर एचआरटीसी की बस में होगा। हालांकि फिलहाल कुल्लू-केलांग, केलांग-कुल्लू के कम बस रूट शुरू करने की योजना एचआरटीसी की है। अभी सोलंगनाला से ओ धुंधी, अटल टनल रोहतांग, अटल टनल के नोर्थ पोर्टल के आगे सिस्सू, केलांग की तरफ बर्फ के ढेर लगे हुए हैं। अटल-टनल रोहतांग के नोर्थपोर्टल से आगे तो आठ से दस फुट तक बर्फ की दीवारें सडक़ के दोनों तरफ लगी हुई है। बीआरआ मार्ग खोलने में जुटा है। शुक्रवार को भी बर्फ के पहाड़ के बीच से होकर कुल्लू-केलांग रूट पर एचआरटीसी का ट्रायल हुआ।

बर्फ की दीवारें बनी चुनौती
एचआरटीसी की 47 सीटर बस कुल्लू से अटल टनल रोहतांग के नोर्थ पोर्टल के आगे सिस्सू नर्सरी के पास पहुंची तो यहां से आगे सडक़ किनारे बर्फ की दीवारें संकरी होने पर बस निकल नहीं पाई। दो इंस्पेक्टर, दो चालकों के साथ बस का ट्रायल हुआ। अब एचआरटीसी ने निर्णय लिया है कि कुल्लू-केलांग के बीच 37 सीटर बस चलाई जाएगी। जब तक मार्ग पूरी तरह से बड़ी बसों को चलने योग्य नहीं होता है। शुक्रवार को केलांग-उदयपुर रूट पर भी एचआरटीसी का बस ट्रायल हुआ। यह ट्रायल सफल रहा। शनिवार से कुल्लू से केलांग और केलांग से उदयपुर एक-एक बस रूटों पर बस सेवा आरंभ होगी। आरएम केलांग ने कहा कि शनिवार को कुल्लू से केलांग, केलांग से उदयपुर बस सेवा आरंभ की जाएगी।