लिदबड़ मेले में हिंदी-पंजाबी गानों का तडक़ा

राज्य स्तरीय मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नामी कलाकारों ने खूब जमाया रंग

कार्यालय संवाददाता- नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां के राज्य स्तरीय लिदबड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बुधवार को कई नामी कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा । इस दौरान धीरज शर्मा, अनुज शर्मा, कुमार साहिल, अमित तथा एचआर योरज ने पहाड़ी, हिंदी और पंजाबी गीतों पर लोगों को नचाया, वहीं बंटी, कुलजीत, मोहित गर्ग, विशाल तिलोरिया, परितोष, नीतीश, राकेश, अरविंद, शान भंडारी, गौरव, नितिन, रोहित, वोहरा, नीतीश, हंसराज, रवि, आकाश तथा देविंद्र आदि ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कांगड़ा के जिला उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत तथा सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया।

मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष स्थानीय एसडीएम मुनीष शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया । उधर शहर के गांधी मैदान में सजे मेले में हर रोज भारी भीड़ देखने को मिल रही है । मेला अध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को महिलाओं को समर्पित मेले में कई आकर्षक खेलें व अन्य गतिविधियां होंगी। प्रदर्शनी के अलावा महिलाओं के बीच खेल प्रतियोगिताएं, जादू के करतब व खास तौर पर महिलाओं के लिए आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या मुख्य आकर्षण होंगी। इस रोज पदम्श्री क्षमा मैत्रेय व जिला पुलिस प्रमुख शालिनी मुख्य रूप से शिरकत करेंगी । 29 मार्च को 51 हजार के लिए महादंगल से मेले का समापन होगा ।