24 घंटे खुला रहेगा मंदिर, बाबा बालक नाथ मंदिर में 14 मार्च से 13 अप्रैल तकचलेंगे मेले, तैयारियां पूरी

निजी संवाददाता-दियोटसिद्ध
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मेलों की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बाबा बालक नाथ मंदिर में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक मेले लगने वाले हैं। मेलों के मध्यनजर मंदिर प्रशासन द्वारा लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तैयारी का जायजा लेने के लिए खुद एसडीएम बड़सर डॉक्टर रोहित शर्मा एवं डीएसपी बड़सर सचिन हिरेमठ बाबा बालकनाथ के दरबार में पहुंचे। बताते चलें कि एसडीएम बड़सर को मंदिर मेला अधिकारी एवं डीएसपी बड़सर को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह दोनों ही अधिकारी पिछले काफी दिनों से लगातार मेलों की तैयारी में लगे हुए हैं, ताकि बाबा बालक नाथ के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। एसडीएम बड़सर डा. रोहित शर्मा ने बताया कि मेलों की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मेलों के दौरान मंदिर को 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रखा जाएगा।

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन एवं मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिर को विभिन्न सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो कि श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्थाओं का जायजा निरंतर लेंगे। इसके अलावा मंदिर द्वारा निशुल्क गाडिय़ां बैरियर नंबर-1 से मंदिर मार्ग तक लगाई जाएंगी, जो कि अपंग एवं बीमार श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाएंगी। इसमें छह गाडिय़ां शामिल हंै। चार गाडिय़ां मंदिर प्रशासन की होंगी एवं दो गाडिय़ां श्रद्धालु लगवाएंगे। मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं। डेढ़ सौ के करीब अतिरिक्त कर्मचारी मंदिर में तैनात किए जाएंगे, जो कि श्रद्धालुओं की सुविधा में लगाए जाएंगे।