कवि सम्मेलन में दिखाई जीवन जीने की राह

एसजेवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गीता कपूर ने हिंदी में काम करने के लिए कर्मचारियों को किया प्रेरित

सिटी रिपोर्टर—शिमला
एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को होटल हॉलिडे-होम के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गीता कपूर, कार्यकारी निदेशक चंद्र शेखर यादव सहित निगम के कईवरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्युत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य डा. विकास दवे, डा. यतींद्र कटारिया, प्रोफेसर पूरन चंद टंडन, राजभाषा विभाग के उपनिदेशक केपी शर्मा तथा वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सेवानिवृत प्रोफेसर एवं पत्रकार अजय श्रीवास्तव भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि निगम के कर्मचारियों को अपना काम हिंदी में करने के लिए प्रेरित करने का हरसंभव प्रयास किया जाता है। इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के माध्यम से श्रोताओं ने हिंदी के साहित्यिक रुप का आनंद लिया।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के दौरान आमंत्रित कवियों में पद्मश्री डा. सुनील जोगी, विनीत चौहान, कीर्ति काले, राजेश चेतन, केसर देव मारवाड़ी तथा राजेश अग्रवाल जैसे हिंदी साहित्य के दिग्गज, नामी एवं नवोदित कवियों ने हास्य रस एवं सामाजिक संदेश से ओत-प्रोत अपनी कविताओं और गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार से लेकर जीवन के विभिन्न पक्षों पर कटाक्ष करते हुए जीवन जीने की राह दिखाने का प्रयास किया। पद्मश्री डा. सुनील जोगी ने अपनी ओजपूर्ण परिचित गेय शैली में प्रभावपूर्ण रचनाओं से जहां एक ओर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं दूसरी ओर उपस्थित कवियों ने अपनी श्रृंगार रस की कविताओं से सबका मन मोह लिया और राष्ट्र प्रेम तथा सामाजिक विषयों पर अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कवियों की रचनाओं एवं हास्यपूर्ण अदाओं, मिमिक्री और कविताओं से दर्शकों को न केवल हंसाया बल्कि सामाजिक विसंगतियों पर कुठाराघात करते हुए श्रोताओं को सोचने पर मजबूर भी कर दिया।