टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलने में की जा रही है मनमानी, गुस्सा

डीसी, एएसपी बिलासपुर को ट्रक ऑपरेटरों ने सौंपा ज्ञापन

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
ट्रक ऑपरेटरों ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर स्थित टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलने को लेकर की जा रही मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है। ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि यदि इस तरह की मनमानी नहीं रूकी तो उग्र आंदोलन भी किया जा सकता है। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर चालक के साथ हुई मारपीट पर भी ट्रक ऑपरेटरों ने रोष जताया है। कीरतुपर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह व गरामोड़ा में स्थित टोल प्लाजा में ट्रक चालकों से मनमाने तरीके से टैक्स वसूलने पर ट्रक यूनियनों ने कड़ा रोष जताया है। गुरूवार को दि मंडी सुकेत ट्रक आपरेटर यूनियन धनोटू के ट्रक आपरेटरों ने प्रधान करतार सिंह की अगवाई में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि ट्रक यूनियन धनोटू, नेरचौक, मंडी व नलसर के ट्रक रोजाना सामान लेकर कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन से आवागमन करते हैं। आरोप लगाया कि जिला बिलासपुर की सीमा में दो जगह टोल प्लाजा लगे हैं।

यहां पर टोल कर्मचारी मनमाने तरीके से ट्रक चालकों से टैक्स वसूलते हैं और चालकों के साथ अभद्र व्यवसहार भी करते हैं। इन जगहों पर ट्रक में लोड किए गए सामान की बिल्टी के आधार पर टैक्स नहीं लिया जाता, बल्कि टोल कर्मचारी ज्यादा टैक्स लेते हैं और विरोध करने वाले चालकों के साथ गाली-गलौज व दुव्र्यवहार किया जाता है। जिला प्रशासन से इन कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। ताकि ट्रक आपरेटरों व चालकों को परेशानियों से निजात मिल सके। ज्ञापन में कहा गया है कि गत 25 मार्च को भी उनकी यूनियन के चालक के साथ बलोह में मारपीट की गई थी। जिससे ट्रक चालक दया राम निवासी महादेव सुंदरनगर बुरी तरह घायल हो गया था तथा मौजूदा समय वह एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन है। ट्रक चालक के साथ मारपीट की।