मारुति की इन कारों में आई खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाई 16041 यूनिट्स

नई दिल्ली। देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की दो मशहूर कारों Baleno और Wagon R में बड़ी तकनीकि खराबी सामने आई है। इस खराबी को ठीक करने के लिए कंपनी ने इन दोनों मॉड्लस की करीब 16041 यूनिट्स को वापस मंगवा लिया है। इनमें से 11851 कार Baleno और 4190 यूनिट्स Wagon R की कारें शामिल हैं।

कंपनी का कहना है कि इन कारों के फ्यूल पंप मोटर में कुछ डिफेक्ट होने की संभावना है, जिसके चलते इन कारों का इंजन चलते चलते बंद हो सकता है या फिर इंजन के स्टार्ट होने में परेशानी हो सकती है। इस परेशानी से बचने केलिए इन मॉडलों के ग्राहकों को तत्काल अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करना चाहिए। कंपनी ने बताया कि ग्राहकों की कारों की जांच फ्री में की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कार के पार्ट्स को भी फ्री में बदला जाएगा। इसके लिए ग्राहकों से किसी प्रकार को कोई शुरू नहीं लिया जाएगा।