नलवाड़ी मेले में गूंजा इस ग्राएं देया लंबड़ा ओ…थिरके कदम

मेले के समापन पर एडीसी डा. निधि पटेल ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

सिटी रिपोर्टर- बिलासपुर
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में सूफी गीतों के साथ.साथ हिंदीए पहाड़ी व पंजाबी गीतों का भी तडक़ा लगा। इस संध्या के मुख्य कलाकार सूफी गायक शफी सोपोरी ने एक से बढकऱ एक सूफी गीत प्रस्तुत किए। वहींए इंडियन आइडल फेम कुमार साहिलए वॉयस ऑफ हिमालय योगेश मुकुल, गायिका राखी गौतम व लोक गायक विनोद रांटा ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत श्याम लाल गुग्गा पार्टी ने गुग्गा गाथा से की।

सूफी गायक शफी सोपोरी ने आंख उठाई मोहब्बत ने अंगड़ाई ली, छाप तिलक सब छीनी रे व दमादम मस्त कलंदर आदि सूफी और कव्वाली गीत प्रस्तुत किए। इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल ने इक हसीना थी, दर्दे दिल जिगर, सतरंगा है ये इश्क रे, तेरे हवाले कर दिया, ललारिया, गजरा मोहब्बत वाला, खाना पीना नंद लैणी, वायॅस ऑफ हिमालय योगेश मुकुल ने हवाएं, सोनियो, जरा सा दिल में दे जगहा, दिल ले गई कुड्डीए कजरा मोहब्बत वाला, गायिका राखी गौतम ने पत्ता पत्ता बुट्टा, कोई मिल गया, लैला मैं लैला, पीया तू अब तो आजा, गराएं देया लंबडा हो से दर्शकों को झुमाया।

कहलूर उत्सव का समापन
बिलासपुर। राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कहलूर लोकोत्सव का समापन हो गया। समापन मौके पर एडीसी बिलासपुर डा. निधि पटेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और अपने संबोधन में प्रदेश की संस्कृति पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बिलासपुर में विभिन्न महिला मंडलों, युवक मंडलों तथा स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।

एसडीएम और डीएसपी ने किया मेले का निरीक्षण

बिलासपुर। बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की हर गतिविधि पर जिला प्रशासन लगातार नजर है। एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग और डीएसपी मदन धीमान ने मेले का निरीक्षण किया। प्लॉट्स, शौचालय, पानी की व्यवस्था को भी जांचा। एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग ने बताया कि मेला को मॉनिटरिंग की जा रही है।