थुनाग बाजार को कीचड़-धूल से मिलेगी राहत, ‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपने के बाद हरकत में आया प्रशासन

निजी संवाददाता- थुनाग
सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थुनाग बाजार में अब कीचड़ और धूल से राहत मिलेगी। क्योंकि लोक निर्माण विभाग की ओर से थुनाग बाजार में इंटरलॉक टाइलें लगाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र दिव्य हिमाचल ने थुनाग बाजार किचड़ की समस्या को लेकर कई बार इस मुद्दे को उठाया था। वहीं तीन मार्च 2024 को प्रमुखता से मुद्दा उठाया था कि मुख्यमंत्री और लोक निर्मांण के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने थुनाग बाजार को ठीक करने व टाइले व सुरक्षा दीवार लगाने के लिए पैसे देने की घोषणा की थी। लेकिन घोषणा की करने के बाद भी थुनाग बाजार में अभी तक इंटरलॉक टाइलें नहीं लग पाई हैं। इस समस्या को लेकर लेकर ‘दिव्य हिमाचल’ ने कई बार इस समाचार को प्रकाशित किया था।

इसके बाद प्रशासन हरकत में आया है अब पुरे थुनाग बाजार में 20 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉक टाइलें लगाई जाएगी हालांकि विभाग के पास अभी सिर्फ़ दो लाख रुपए आए हैं। जिससे इंटरलॉक टाइलें लगाई जाएगी। वहीं लोक निर्माण विभाग की ओर से अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग जंजैहली चमन लाल ठाकुर ने बताया कि थुनाग बाजार में 20 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉक टाइलें लगाई जाएगी हालांकि अभी विभाग के पास मात्र दो लाख रुपए आए हैं। जिसका काम शुरू किया जा रहा है जैसे बाकी पैसा आएगा। तो पूरे बाजार में इंटरलॉक टाइलें लगाई जाएंगी।