तिब्बतियों ने चीन के खिलाफ निकाली रोष रैली

पांवटा में दिचू नदी पर बनाए जा रहे बांध के विरोध में एसडीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
चीन द्वारा तिब्बत की दिचू नदी पर बनाए जा रहे बांध के विरोध में सोमवार को तिब्बती संगठनों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान समुदाय के लोगों ने भूपपुर से लेकर एसडीएम कार्यालय तक चीन के खिलाफ रोष रैली निकाली। इस रैली में तिब्बती समुदाय के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे व चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान तिब्बती संगठनों के सदस्यों ने इस बांध के बनने से वहां आसपास रह रहे तिब्बतियों को जबरन उठाकर दूसरी जगह भेजे जाने का विरोध किया है।

सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर निर्वासित तिब्बतियों के विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर तिब्बत में रह रहे तिब्बतियों के समर्थन और चीन के विरोध में आवाज बुलंद की। त्सेरिंग लेंचेक अध्यक्ष क्षेत्रीय तिब्बती युवा कांग्रेस पांवटा साहिब, त्सेरिंग गावा अध्यक्ष क्षेत्रीय तिब्बती युवा कांग्रेस पुरुवाला, पेमा अध्यक्ष क्षेत्रीय तिब्बती महिला संघ पांवटा साहिब, यांगला क्षेत्रीय तिब्बती महिला संघ पुरुवाला व डा. मदन खुराना ने कहा कि चीन द्वारा तिब्बतियों के रहन-सहन और जीने के तरीके को तहस-नहस किया जा रहा है। तिब्बतियों के विभिन्न चार संगठनों के 100 से अधिक लोगों व पदाधिकारियों ने चीन द्वारा तिब्बतियों के शोषण रोकने के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि पहले चीन ने तिब्बत पर कब्जा किया और अब वहां के लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तिब्बत अभी चीन के कब्जे में हैं।