बिना हेल्मेट ट्रिपल राइडिंग और ओवर स्पीड

पंजाब से हिमाचल आ रहे बाइकर्स कर रहे मनमानी, कार्रवाई करने की मांग

निजी संवाददाता-डंगार चौक
हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों खासकर पंजाब के युवा चैत्र माह के इन दिनों बाईकों पर सवार होकर बाबा बालक नाथ और कल्लू के मणिकरण होली के उत्सव पर जाते हैं लेकिन युवा बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग के साथ बाइकों को चलाते हुए आम देखे जा सकते हैं। इनकी दर्जनों बाइक के एक साथ सडक़ों पर चलने से हादसे का खतरा भी बना रहता है।

खासकर जब स्कूल में छुट्टी होती है तो स्कूल के बच्चे अक्सर सडक़ों पर चलते हुए होते हैं और यह युवा पंजाब के जो अक्सर होली के उत्सव पर कुल्लू के मणिकरण जाते हैं हो हल्ला करते हुए और बेढंग तरीके से बाइक को चलाते हुए सडक़ों से गुजरते हैं जिससे हादसे का खतरा भी बना रहता है। लोगों के मुताबिक बाहरी राज्यों से बाईकों पर सवार होकर आने वाले युवा यातायात नियमों की उल्लंघना करते हुए आम देखे जा सकते हैं। जोर जोर से शोर शराबा करते हुए सडक़ों से गुजरते हैं। कई जगहों पर रहागीरों से लड़ते हुए भी देखे जा सकते हैं।