परेशानी…जाम होने लगी मणिकर्ण की सडक़

घाटी में पंजाब के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी; राहगीर हो रहे परेशान, ट्रैफिक पुलिस का पसीना छूटा
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
धार्मिक एवं पर्यटन नगरी मणिकर्ण में ट्रैफिक की समस्या इन दिनों विकराल होती जा रही है। पिछले दो-तीन दिनों से घाटी में हर दिन टै्रफिक जाम लग रहा है। ट्रैफिक जाम लगने से यात्रियों के साथ-साथ आम राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को मणिकर्ण घाटी की सडक़ पर दिनभर ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आती रही। यही नहीं सबसे ज्यादा जाम जरी बाजार में गुरुवार को देखने को मिला। बता दें कि इन दिनों पंजाब के सबसे ज्यादा श्रद्धालु मणिकर्ण आ रहे हैं। अधिकर श्रद्धालु मोटरसाइकिल पर रहे हैं। वहीं, पर्यटन समेत पंजाब के श्रद्धालु गाडिय़ों में भी आ रहे हैं। गुरुवार को जरी बाजार में ऐसा ट्रैफिक जाम लगा कि यहां पर तिल धरने को जगह नहीं बची। लिहाजा, ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात कर्मी के जाम खुलवाते पसीना छूट गया है।

बाइकों पर आए पंजाब के श्रद्धालुओं को निकलना मुश्किल हो गया। कसोल में भी ट्रैफिक जाम से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। बता दें कि इन दिनों पंजाब से काफी श्रद्धालु आए। घाटी वासियों का कहना है कि कई बार पंजाब से घाटी मेें आ रहे श्रद्धालु यातायात नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन से मांग है कि घाटी में टै्रफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया जाए। ट्रैफिक जाम लगने बसों की समयसारणी भी खराब हो रही है। घाटीवासी पूर्ण चंद पुजारी, अमर, सोनू का कहना है कि गुरुवार को जरी बाजार में काफी देर तक ट्रैफिक जाम लगा। पुलिस से आग्रह है कि यहां पर अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया जाए। सडक़ पर बेतरतीव ढंग से पार्क वाहनों के चालान काटे जाए।