ट्रक ड्राइवर बेरहमी से पीटा

बलोह टोल प्लाजा कर्मियों पर ट्रक यूनियन के सदस्यों का फूटा गुस्सा

निजी संवाददाता- डैहर
जिला मंडी और बिलासपुर की सीमा पर कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के बलोह टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा रविवार देर रात को लिंक रोड पर ड्राइवर से बेहरहमी से मारपीट की गई। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सोमवार को ट्रक यूनियन धनोटू और नेरचौक के पदाधिकारियों और सैकड़ों सदस्यों ने बलोह टोल प्लाजा पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान लोगों की भीड़ और गुस्सा देख टोल प्लाजा पर स्थित कर्मी नौ दो ग्यारह हो गए और टोल करीब 3 घंटों तक फ्री कर दिया गया।

ट्रक यूनियनों ने मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और बेवजह टोल पर चालकों से गाडिय़ों के ओवरलोड के पैसे वसूलना पूर्ण रूप से बंद करने की मांग उठाई। ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात को जब ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी को टोल बचाने के लिए साथ लगते लिंक रोड से लेकर जा रहा था तो उस समय टोल प्लाजा द्वारा लिंक रोड़ पर रखे गए पांच के करीब लोगों ने बड़ी बेहरहमी से उसके साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घायल चालक रत्ती बल्ह क्षेत्र का रहने वाला है और अस्पताल में उपचारधीन है। ट्रक यूनियनों के विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी को देखते हुए मौके पर पुलिस दल बल सहित क्यूआरटी के जवान भी टोल प्लाजा पर तैनात कर दिए गए और मौके पर बिलासपुर के एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंच टोल प्लाजा पर प्रबंधन सहित ट्रक यूनियन के सदस्यों के साथ बैठक की। एडिशनल एसपी ने ट्रक यूनियनों के सदस्यों को मारपीट करने वाले सभी लोगों को पकडऩे के साथ टोल पर ओवरलोड के अवैध वसूली करने की रोक लगाने और लिंक रोड वाहनों की सामान्य आवाजाही होने की बात कही। पुलिस प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद ट्रक यूनियनों के सदस्य शांत हुए ।