कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप पर ट्रक यूनियन बिफरी

विवाद के बाद एसडीएम जोगिंद्रनगर को ज्ञापन सौंपकर बताई समस्या

कार्यालय संवाददाता- जोगिंद्रनगर
जोगिंद्रनगर तथा पधर उपमंडल में कार्यरत दो ट्रक यूनियनों में कार्यक्षेत्र को लेकर उपजे विवाद को लेकर ट्रक यूनियन जोगिंद्र नगर के पदाधिकारियों ने एसडीएम जोगिंद्र नगर को एक ज्ञापन सौंप जोगिंद्र नगर उपमंडल का क ार्यक्षेत्र बताए जाने की मांग की है। ताकि भविष्य में उनको कार्यक्षेत्र को लेकर कोई परेशानी न हो।

ट्रक यूनियन जोगिंद्र नगर के प्रधान अजय ठाकुर ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया की प्रशासनिक तौर पर जोगिंद्र नगर उपमंडल का कार्यक्षेत्र घटासिनी तक पड़ता है लेकिन पद्धर में कार्य कर रही ट्रक यूनियन जोगिंद्र नगर ट्रक यूनियन के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप कर अकारण उनके कार्य में रोड़ा अटकाने का प्रयास कर रहे हैं तथा पिछले दिनों भी ट्रक यूनियन जोगिंद्रनगर के दो ट्रकों को अकारण रोका गया जिसे लेकर मौका पर पुलिस बुलानी पड़ी और पुलिस के हस्तक्षेप पश्चात ट्रकों को जाने दिया गया। उन्होंने कहा कि जोगिंद्र नगर ट्रक यूनियन पिछले 60 वर्षों से बिना किसी विवाद के कार्य कर रही है और वह नहीं चाहते की किसी के साथ भी अकारण विवाद हो तथा अन्य यूनियन को भी चाहिए कि वह अपने कार्यक्षेत्र में ही कार्य करें और दूसरे के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप न करें। इस अवसर पर ट्रांसपोर्टर नरेंद्र ठाकुर, मुनीश जम्वाल, बलदेव ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे।