2022-23 के लिए ऊषा चुनी सराज गौरव

लंबाथाच कालेज में धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिक परितोषितक वितरण समारोह
निजी संवाददाता-थुनाग
सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय सराज लंबाथाच में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि एसडीएम थुनाग ललित कुमार पोसवाल रहे। मुख्य अतिथि को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर एनसीसी के कैडेट्स ने दिया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य और जया कुमारी ने मुख्यातिथि महोदय को हिमाचली टोपी एवम मफलर से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एसडीएम थुनाग ललित कुमार पोसवाल ने सरस्वती माता के चरणों में द्वीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम को शुरू किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का सबसे प्रतिष्ठित इनाम सराज गौरव सत्र 2022-23 के लिए ऊषा कुमारी पुत्री खेम सिंह को दिया गया। मुख्यअतिथि ने ऊषा कुमारी को यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुष्पा मैडम के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना पेश की। इसके पश्चात महाविद्यालय प्राचार्या जया कुमारी ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की।

जिसमें महाविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों को सभी के समक्ष रखा। मुख्यातिथि ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सकारात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा को लगाने का आह्वान किया। उन्होंने साधारण जीवन एवम उच्च विचारों को जीवन में अपनाने के महत्व पर बल दिया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों को उनके विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। शैक्षणिक गतिविधियों, पाठ्य सहायक क्रियाओं, एनएसएस, एनसीसी, रोवर रेंजर्स, नटराज कला मंच, सराज थिएटर क्लब, इको क्लब और रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों को सम्मानित किया किया गया एनएसएस के वॉलंटियर्स ने शानदार नाटी प्रस्तुत की।