सूअर के हमले से महिला जख्मी

टकरेड़ा में दर्दनाक हादसा, पेड़ पर चढक़र बचाई जान

निजी संवाददाता-घुमारवीं
ग्राम पंचायत घुमारवीं के गांव टकरेड़ा की 45 वर्षीय महिला निर्मला देवी को जंगली सूअर ने बुरी तरह से घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। ग्राम पंचायत घुमारवीं उप प्रधान किशोरी लाल ने बताया कि निर्मला देवी पत्नी बेली राम को जंगली सूअर ने उस समय बुरी तरह से घायल कर दिया जब वह पशुओं को चारा लाने के लिए अपने खेत में गई हुई थी। निर्मला देवी के अनुसार जैसे ही वह अपने खेतों से पशुओं के लिए चारा काट रही थी तभी नाले की तरफ से अजीब सी आवाज आई तथा उसने जैसे ही उस तरफ देखा तो एक जंगली सूअर उस पर झपट पड़ा।

हालांकि वह चिल्लाने लगी लेकिन वहां कोई भी मदद करने वाला नहीं था उसने आनन फानन में एक पेड़ पर चढक़र जंगली सूअर से जान बचाई, लेकिन तब तक जंगली सुअर ने उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था। हालांकि तभी लोगों ने भी चिल्लाने की आवाज में सुनी तथा वह घटनास्थल पर पहुंचे। ग्राम पंचायत घुमारवीं उपप्रधान किशोरी लाल तथा संबंधित पंचायत सदस्य पुष्पा शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त परिवार अति निर्धन परिवार है तथा पशुओं के पालन से ही उनकी गुजर बसर चल रही है उन्हें अति शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।