रामपुरघाट में बंदरों के हमले से महिला घायल

पांवटा सािहब में नहीं थम रहा बंदरों का आतंक, लगातार हमलों से लोगों में दहशत का माहौल

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते सोमवार को जहां रामपुरघाट में बंदरों ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। वहीं मंगलवार को एक बार फिर वार्ड नंबर 13 पांवटा साहिब में बंदरों के झुंड ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार रजनी निवासी वार्ड नंबर 13 जब अपने घर के बरामदे में खड़ी थी तो एकदम बंदरों के झुंड ने आकर उस पर हमला कर दिया। महिला के चीखने की आवाज सुनकर घर के लोग मौके पर पहुंच गए व बंदरों को भगाया। जिसके बाद महिला को उपचार के लिए पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया व उसका उपचार किया गया।

वहीं अस्पताल में मौजूद डाक्टर ऐवी राघव ने बताया कि बंदर के हमले से घायल एक महिला को लाया गया था जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि महिला मामूली रूप से घायल हुई थी। बता दें कि पांवटा व उसके आसपास के क्षेत्र में बंदरों के कारण लोग परेशान हैं। बिना रोक-टोक बंदर पूरे क्षेत्र में घूम रहे हैं और लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। लोगों द्वारा इसकी शिकायत वन विभाग व अन्य अधिकारियों से की है, परंतु अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसके कारण लोगों में रोष है। उधर, इस बारे में डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्य राज ने बताया कि उनको शिकायत मिली है और विभाग इस पर कार्रवाई भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि बंदरों को पकडऩे के लिए पहले भी विभाग ने पिंजरे लगाए थे और आगे भी लगाए जाएंगे।