एलआर कालेज में स्कील डिपल्वमेंट पर वर्कशाप

प्राचार्य डा. पीपी शर्मा ने छात्रों को कार्यकुशलता, फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस की बांटी जानकारी
स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
एलआर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी (बीटेक) कालेज में छात्रों के लिए कौशल और व्यक्तिगत विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कालेज प्राचार्य डा. पीपी शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस जैसे व्यक्तिगत विकास की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य ने अध्ययन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाकर कार्यक्रम को शुरू किया। निशांत ठाकुर, प्राध्यापक बीटेक विभाग ने फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस पर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं, जो व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।

श्वेता संधू प्रबंधन विभाग की मुखिया ने समय प्रबंधन की प्रभावी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की, जो विद्यार्थी जीवन और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित रखने के लिए व्यावहारिक सुझाव प्रदान करते हैं। इसके बाद मोहाली की सॉलिटेयर इंफोसिस ने विभिन्न करियर अवसरों पर छात्रों को परामर्श दिया। शकुंतला, प्राध्यापक द्वारा रिज्यूमे राइटिंग पर रोचक व्याख्यान आयोजित किया, जिसने छात्रों को प्रभावी रिज्यूमे तैयार करने के लिए अवगत किया।