कुलविंदर बिल्ला की प्रस्तुतियों पर झूमे युवा

पांवटा साहिब में होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी लोक गायक का चला जादू, स्थानीय कलाकारों ने भी मचाया धमाल

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में होली मेले पर आयोजित दूसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी लोक गायक कुलविंदर बिल्ला के नाम रही। इस दौरान नगर परिषद मैदान में लगे मंच पर कुलविंदर बिल्ला के गीतों पर पूरा शहर देर रात तक झूमता रहा। रात 10 बजे तक चले कार्यक्रम में एक के बाद एक पंजाबी गीतों की प्रस्तुति पर भीड़ जमकर थिरकी। विशेषकर पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला का जादू युवाओं के सिर चढक़र बोला। इस दौरान हुजूम में से वंस मोर-वंस मोर की आवाज लगातार गूंजती रही। भांगड़ा पर भी दर्शक खूब झूमे। इस कार्यक्रम का शहर में कई दिनों से व्यापक प्रचार प्रसार चल रहा था। फलस्वरूप आयोजन स्थल पर शाम से ही भीड़ उमडऩे लगी थी। शाम आठ बजे तक पूरा पंड़ाल खचाखच भर चुका था। खचाखच भरे नगर परिषद मैदान में जब पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला पहुंचे तो पूरा पंडाल जोश से लबरेज हो गया। मंच पर पहुंचे कुलविंदर बिल्ला ने शहरवासियों का अभिवादन किया तो तालियों की गडग़ड़ाहट से मैदान गूंज उठा। पंजाबी गायक ने जब अपने लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देनी शुरू की तो हर कोई खुद को थिरकने से नहीं रोक पाया। इस दौरान कुलविंदर बिल्ला ने लाइट वेट, जट्ट कोका, 12 महीने, टाइम टेबल, फायदा प्लाजो पाके, तेरी मेरी जोड़ी टिच बटना, सेम टाइम सेम जगह समेत अन्य कई पंजाबी धमाकेदार गाने पेश करके पंडाल में माहौल को खूब गर्माया और पांवटा की जनता कुलविंदर बिल्ला के पंजाबी गानों के आगे झूमने हो मजबूर हो गई। होली मेले की दूसरी संध्या के मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा रहे।

वहीं वशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह चीमा उपस्थित रहे। इस दौरान सबसे पहले द्वीप प्रज्वलित करके मुख्यातिथि द्वारा संध्या का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यातिथि एलआर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मेले एवं त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। मेलों से आपसी प्यार और बढ़ता है। मेलों के आयोजनों से जहां हमारी नई पीढ़ी को रू-ब-रू होने का अवसर मिलता है तो वहीं प्राचीन सांस्कृति धरोहर का संरक्षण भी होता है। राष्ट्रीय एकता, सदभावना व बंधुत्व की भावनाओं को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि पांवटा होली मेले का अपना अलग इतिहास है। उन्होंने आयोजकों को इस होली पर्व का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने के लिए बधाई दी। कुलविंदर बिल्ला के अलावा स्थानीय कलाकारों व दूसरे राज्यों से आए कलाकारों प्रिंस गर्ग, काकू चौहान, सिनोटा डांस, सिरमौर आइडल दीपिका, डांस गु्रप, ट्विंकल सुलेखा, तनुजा चौहान, रमेश्वर, प्रदीप चौहान, प्रवेश निहाल्टा, किशन म्यूजिकल गु्रप पांवटा ने अपनी प्रस्तुतियां दी। एसडीपीओ आईपीएस अदिति सिंह, चेयरमैन नगर परिषद पांवटा निर्मल कौर, वाइस चेयरमैन ओपी कटारिया, तलविंदर सिंह, असगर अली, महेश खुराना, दीपा शर्मा, मीनू गुप्ता, मधुकर डोगरी, अनिता सैणी, अंजना भंडारी, दीपक, बारू राम, कमलेश, मधुकर शर्मा आदि मौजूद रहे।