कंजक पूजन के साथ देवी भगवती के दर्शनों को उमड़ा सैलाब

अष्टमी नवरात्र पर जिला भर के मंदिरों में भक्तों की लगी लंबी-लंबी कतारेंं

कार्यालय संवाददाता- नाहन
जिला भर में चैत्र नवरात्र अष्टमी पर्व की धूम रही। जिला के देवी भगवती मंदिरों में अष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में हाजिरी भरी। वहीं इस दौरान कंजक पूजन किया गया। जिला के ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर नाहन, माता कटासन देवी, श्रीरेणुकाजी, माता भंगायणी हरिपुरधार के अलावा देवी भगवती के ग्राम मंदिरों इत्यादि में अष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रात:काल से ही देवी भगवती की विशेष पूजा अर्चना, भोग प्रसाद अर्पित कर दर्शन किए।

वहीं श्रद्धालुओं ने इस दिन माता के उपवास के उपरांत कंजक पूजन भी किया। कालीस्थान मंदिर में मंदिर सचिव देवेंद्र अग्रवाल, योगेश गुप्ता इत्यादि ने बताया कि ऐतिहासिक सिद्धपीठ कालीस्थान मंदिर नाहन में अष्टमी के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने स्थानीय तौर पर बाहरी राज्यों से भी हाजिरी भरी। वहीं श्रद्धालुओं ने नवमी के लिए कंजक पूजन के लिए खरीददारी की। नवरात्र के अवसर पर कंजक पूजन के दौरान श्रद्धालु भोग प्रसाद के साथ छोटी कन्याओं को पठन सामग्री भेंट करने लगे हैं। श्रद्धालु राकेश, नीलम इत्यादि ने बताया कि नवरात्र में कंजक पूजन के साथ कन्याओं को पठन सामग्री भेंट करें, ताकि उनके उपयोग भी आ सके।