पांचवें नवरात्र पर उमड़े भक्त

मां चिंतपूर्णी के दरबार में भक्तों ने नवाया शीश,खूब लगाए माता के जयकारे

नगर संवाददाता-चिंतपूर्णी
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में 5वें नवरात्रे में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई डबल लाइन लुधियाना धर्मशाला तक पहुंच गई। श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का मानना है कि लिफ्ट पर मंदिर ने अपनी आमदन बढ़ाने के लिए लाइनों में जा रहे श्रद्धालुओं के लिए परेशानियां खड़ी कर दी है। जिस कारण आम श्रद्धालु जो कि लाइनों में दर्शन के लिए जा रहे थे। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लाइनों में खड़े बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे लंबे समय तक अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। गौरतलब है कि मंदिर प्रशासन ने मंदिर के आमदनी को बढ़ाने के लिए लिफ्ट तो पेड कर दी है, लेकिन आम श्रद्धालुओं का कोई ख्याल नहीं रखा।

बताते चलें कि चैत्र नवरात्रे में अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी गृह रक्षक एक्स सर्विसमेन कर्मचारी व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए तैनात किए गए हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण तैनात ग्रह को एक्स सर्विसमैन कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारियों को काफी पसीना बहाना पड़ रहा था। भीड़ अधिक होने के कारण सारी व्यवस्थाएं दरी की दरी रह जाती है। भीड़ अधिक होने के कारण दुकानदारों का काम धंधा पूरी तरह चौपट हो जाता है। होटल, ढाबा व चाय की दुकानों पर लंगर लगने के कारण सन्नाटा छाया हुआ है। वैसे तो चिंतपूर्णी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने के बाद चिंतपूर्णी में व्यापार पूरी तरह समाप्त हो जाता है।