फायरिंग करने वाले सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

निहालगढ़ में देसी कट्टे से मकान पर चलाई थी गोलियां, पुलिस ने वारदात का सामान भी किया जब्त
कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के निहालगढ़ में देसी कट्टे से कुछ अज्ञात युवकों द्वारा छह-सात फायर करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने सभी छह आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा रिमांड के दौरान इन आरोपियों से देसी कट्टे सहित डंडे व रॉड भी बरामद कर ली गई है जो उन्होंने वारदात के बाद पुरुवाला थाना क्षेत्र में छुपाकर रखी थी। बता दें कि कुछ दिन पहले निहालगढ़ में एक घर में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने देसी कट्टे से छह-सात फायर किए थे। हालांकि इस फायर में किसी की जान नहीं गई थी। इस दौरान घर पर शिकायतकर्ता साहिल की बहन श्वेता ठाकुर बरामदे में सफाई कर रही थी। उसके उपर भी इन लोगों ने फायर किया, लेकिन गोली मकान की दीवार पर जा लगी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए थे।

जिसके बाद खुद एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। अदिति सिंह ने पांवटा के साथ लगती सभी सीमाओं पर नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर उत्तराखंड में भेजी थी। इस मामले में मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों मुकेश कुमार निवासी रामपुरघाट व अब्दुल खलील निवासी कुंजा व बलप्रीत उर्फ काका निवासी अकालगढ़, गुरविंद्र व उसके साथी बंटी, इंदु को गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार की रिकवरी की गई। उधर, एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शनिवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।